राजस्थान सरकार ने रविवार रात IAS बेड़े में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उदयपुर,राजसमंद ,जयपुर और जोधपुर सहित 22 जिलों के कलेक्टर बदल 52 आईएएस अफसरों के तबादलों का आदेश जारी किये है । चौंकानी वाली बात ये रही है कि अलवर जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया का तबादला नहीं किया गया है। आपको बताते चले कि अलवर में नाबालिग मूक बधिर बच्ची से दुष्कर्म मामले की जांच को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है।
ताराचंद मीणा को उदयपुर, हरिमोहन मीणा को कोटा, नरेन्द्र गुप्ता को बारां, रूक्मणि रियार को श्रीगंगानगर, सिद्धार्थ सिहाग को चूरू, हिमांशु गुप्ता को जोधपुर, नमित मेहता को पाली कलेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। आलोक रंजन को भरतपुर, अरविन्द कुमार पोसवाल को नागौर, शुभम चौधरी को डूंगरपुर, सुरेश कुमार ओला को सवाईमाधोपुर, कमर उल जमान चौधरी को दौसा, डॉ. भंवर लाल को सिरोही, आशीष मोदी को भीलवाड़ा, पीयूष सामरिया को चित्तौड़गढ़, नीलाभ सक्सेना को राजसमंद और डॉ. प्रतिभा सिंह को जैसलमेर जिला कलेक्टर पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा आबकारी आयुक्त जोगाराम का तबादला स्वायत्त शासन विभाग में सचिव के पद पर किया गया है। उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा को आबकारी आयुक्त के पद पर पोस्टिंग दी गई है। अखिल अरोड़ा को वित्त, आबकारी और टैक्सेशन के अलावा सूचना-जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। नवीन महाजन को राजस्थान कर बोर्ड अध्यक्ष पद के साथ राज्य बनकर संघ के एमडी का चार्ज भी सौंपा गया है। नरेश कुमार ठकराल को वित्त व्यय विभाग के सचिव के साथ ही युवा और खेल मामले विभाग के सचिव का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है।