जयपुर,21 जनवरी 2022 : एटीएस राजस्थान, जयपुर को सूचना मिली कि मानसरोवर में आर बी एस ई (RBSE), सीबीएसई (CBSE), गेट (GATE) ,राजस्थान के निजी एवं सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से प्राप्त कर आगे अन्य संस्थाओं को अनुचित लाभ प्राप्त किया जाकर बेचा जाता है।
एटीएस टीम द्वारा उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए माय शिक्षा सॉल्यूशंस(MY SHIKSHA SOLUTIONS) के प्रोपराइटर राजेंद्र पुरी गोस्वामी पुत्र श्री पूनम पुरी गोस्वामी निवासी रामदेव मंदिर के पास छीपों का बास, सादड़ी पुलिस थाना ,सादड़ी जिला पाली को दस्तयाब किया गया।
आरोपी के पास एक लैपटॉप, पांच कीपैड और एक वनप्लस मोबाइल मिले, जिन को चेक किया गया तो उक्त लैपटॉप में आरबीएससी डाटा 2021, पैन इंडिया सीबीएसई डाटा 2021, गेट पैन इंडिया डाटा 2021, बिहार बोर्ड,राजस्थान के निजी व सरकारी स्कूलों की सूची एवं विद्यार्थियों का डाटा पाया गया ।
राजेंद्र पुरी गोस्वामी द्वारा बिना वैद्य अन्य पत्र के आरबीएसई (RBSE), सी बी एस ई (CBSE) ,गेट (GATE),बिहार बोर्ड, राजस्थान की निजी एवं सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक अपने कब्जे में रखना और दूसरों को बेचने पर उक्त लैपटॉप और मोबाइल को जप्त किया और राजेंद्र पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना एसओजी राजस्थान जयपुर में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
विद्यार्थियों का डाटा अवैध रूप से प्राप्त कर अन्य संस्थानों को अनुचित लाभ करने हेतु बेचने के संबंध में गहनता से छानबीन की जा रही है।