उदयपुर- जयपुर वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुआ पथराव !
बीते बुधवार के दिन जयपुर से उदयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर रायला रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंकने की सूचना आई है। पत्थर लगने से वंदे भारत ट्रेन के शीशे टूट गए और सुचना मिलते ही GRP टीम सक्रिय हो गई।
उदयपुर-जयपुर रुट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 25 सितम्बर से नियमित रूप से शुरू हुआ था। संचालन शुरू होने के बाद से तीन बार इस ट्रेन पर किसी न किसी तरह का अवरोध डालने का प्रयास किया जा रहा है। उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद से ही शीशे टूटने की घटना जारी है। इस बीच उदयपुर-जयपुर वंदे भारत का शीशा टूटने की खबर गुरुवार को सामने आई है। बुधवार रात रायला रोड स्टेशन के पास वन्दे भारत ट्रेन के गुजरने के दौरान पत्थर से ट्रेन के कोच का शीशा टूटने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी तक इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पत्थर उछल के लगने से शीशा टूटा है या किसी के जानबूझकर पत्थर मारने से यह नुक्सान हुआ है।
रायला स्टेशन पर पहुँचने से पहले ट्रेन के पेंट्री स्टाफ़ ने जब टूटा शीशा देखा तो उन्होंने RPF को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही जिस जगह यह घटना हुई उसी जगह मौके पर जब RPF जवान गये तो उन्होंने देखा कि वहां आस पास कोई बस्ती नहीं है। हालाँकि रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है।
इससे पहले भी उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हो चुकी है। इसके साथ ही गंगरार के पास उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन के आने से पहले ट्रैक पर कुछ बच्चों द्वारा पत्थर और सरिए लगा दिए गए थे।