उदयपुर जिले में चिकित्सकों के मध्य वाक युद्ध से राज्य अरिस्दा संघ क्षुब्ध और व्यथित,अनर्गल बयानबाज़ी या सोशल मीडिया पर पोस्ट से दूर रहने की हिदायत!
उदयपुर के सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डॉ. मुकेश अटल के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो गया। सूत्र बता रहे है कि दोनों के बीच स्थानांतरण को लेकर पहले से खींचतान चल रही थी, लेकिन निरीक्षण करने गए सीएमएचओ व डॉक्टर के बीच झगड़ा हो गया।
मामला उदयपुर के कुराबड़ स्थित सीएचसी का है। जहां सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनमें हुए वाकयुद्ध का तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में वह एक—दूसरे पर खींचकर रखने की बात कहते हुए धमका रहे हैं।
मामले में संज्ञान लेते हुए अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने बयान जारी कर कहा-
चिकित्सकों के मध्य इस प्रकार का आपसी आचरण निंदनीय है !
इस प्रकार की घटनाओं से चिकित्सक़ीय एकता पर प्रश्न खड़ा होता है और सर्व समाज में भी चिकित्सकों के प्रति ग़लत संदेश जाता है, जो कि पूर्णतः अस्वीकार्य है !
भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति रोकने और राज्य के सेवारत चिकित्सकों की एकता को अक्षुण रखने हेतु अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ द्वारा इस अपरिहार्य स्थिति पर संज्ञान ले कर समस्त प्रकरण की जाँच हेतु एक कमेटी का गठन निम्नानुसार किया जाता है :-
1. डॉ ज्योत्स्ना रंगा, अजमेर
2. डॉ एसएन धौलपुरिया, जयपुर
3. डॉ अविनाश चारण, पाली
अरिस्दा का उक्त जाँच दल प्रकरण में सभी तथ्यों की जाँच कर रिपोर्ट आगामी 15 दिवस में राज्य अरिस्दा को प्रस्तुत करेगा !
जाँच की रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात तदनुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी !
दोनों पक्षों से अपेक्षा की जाती है और संघ की ओर से निर्देशित भी किया जाता है कि जाँच पूर्ण होने तक किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाज़ी या सोशल मीडिया पर पोस्ट से दूर रहे !