जयपुर, 01 फरवरी 2022 : जयपुर ग्रेटर नगर निगम की राजनीति को लेकर बड़ी ख़बर आयी है। पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के दोबारा जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर की कुर्सी संभालने की प्रबल संभावना है।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के निलंबन आदेश पर स्टे दे दिया है। सौम्या गुर्जर समेत अन्य 4 पार्षदों के निलंबन पर स्टे दिया गया है।
इस खबर के आने के बाद सौम्या गुर्जर के जयपुर स्थित घर पर जश्न का माहौल है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने 6 जून को सौम्या गुर्जर को मेयर पद से और अन्य तीन पार्षदों को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद निलंबित कर दिया था। वहीं बीते दिन ही स्वायत्त शासन विभाग ने धाभाई को 60 दिन का एक्सटेंशन दिया था।