जयपुर 27 जनवरी 2022: राजस्थान एसओजी ने प्रदेश में 26 सितंबर 2021 को आयोजित रीट 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले (REET-2021 paper leak case) में बड़ा पर्दाफाश किया है। राजस्थान एसओजी (SOG) के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि रीट 2021 का प्रश्न पत्र जयपुर के शिक्षा संकुल से ही लीक किया गया था।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस (ATS) एवं एसओजी (SOG) अशोक राठौड़ ने बताया कि SOG द्वारा रीट परीक्षा पेपर आउट प्रकरण में मुख्य आरोपी भजनलाल को पूर्व में गिरफ्तार कर दिया गया था । भजनलाल से अनुसंधान करने पर सामने आया है कि रीट (REET) का पेपर भजनलाल विश्नोई को उदाराम विश्नोई पुत्र जगराम निवासी ग्राम पोस्ट रणोदर तहसील चितलवना जिला नागौर द्वारा दिया गया था और उदाराम को राम कृपाल मीणा पुत्र नोनदाराम निवासी जगन्नाथपुरी, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल, त्रिवेणी नगर ,गोपालपुरा बायपास जयपुर द्वारा शिक्षा संकुल , जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केंद्र से परीक्षा से पूर्व दिनांक 25 /09/ 2021 को ही पेपर निकाल कर दिया गया था। एसओजी द्वारा उदाराम व राम कृपाल मीणा से गहन पूछताछ की जा रही है एवं प्रकरण से जुड़े गिरोह के अन्य अभियुक्त गणों लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
प्रकरण में अब तक कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पेपर लीक प्रकरण से जुड़े अन्य अभियुक्तों के बारे में गहन पूछताछ और अनुसंधान किया जा रहा है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा -"शिक्षा संकुल के पेपर संग्रहण केन्द्र से एक दिन पूर्व पेपर निकाल दिये जाने की स्वीकारोक्ति के बाद तो यह पूर्णतया प्रमाणित हो गया है कि REET परीक्षा में भारी धांधली हुई है और यह सब अशोक गहलोत सरकार के संरक्षण के बिना संभव ही नहीं था। अब सीबीआई जाँच इसलिए ज़रूरी हो जाती है कि राज्य सरकार बड़े मगरमच्छों को बचाने की पुरज़ोर कोशिश करेगी, अतः निरपेक्ष जाँच ज़रूरी है lअब देखना है नैतिकता की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री जी इस प्रकरण को सीबीआई को कब सौंपते हैं ?"
शिक्षा संकुल के पेपर संग्रहण केन्द्र से एक दिन पूर्व पेपर निकाल दिये जाने की स्वीकारोक्ति के बाद तो यह पूर्णतया प्रमाणित हो गया है कि #REET परीक्षा में भारी धांधली हुई है और यह सब @ashokgehlot51 सरकार के संरक्षण के बिना संभव ही नहीं थाl
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 26, 2022
अब सीबीआई जाँच इसलिए ज़रूरी हो जाती है कि राज्य सरकार बड़े मगरमच्छों को बचाने की पुरज़ोर कोशिश करेगी, अतः निरपेक्ष जाँच ज़रूरी हैl
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 26, 2022
अब देखना है नैतिकता की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री जी इस प्रकरण को सीबीआई को कब सौंपते हैं?
वही राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा -"राज्य में आयोजित होने वाली प्रत्येक भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करवाने वाला संगठित गिरोह पनप गया है। पूर्व में भी साबित हो चुका है कि पेपर माफियाओं के सत्ता में बैठे राजनीतिक आकाओं के साथ घनिष्ठ संबंध है जो पेपर लीक कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एसओजी द्वारा जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से #REET भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की बात की स्वीकारोक्ति से स्पष्ट है कि रीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। अब तो मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से रीट प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।"
राज्य में आयोजित होने वाली प्रत्येक भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करवाने वाला संगठित गिरोह पनप गया है। पूर्व में भी साबित हो चुका है कि पेपर माफियाओं के सत्ता में बैठे राजनीतिक आकाओं के साथ घनिष्ठ संबंध है जो पेपर लीक कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2022
एसओजी द्वारा जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से #REET भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की बात की स्वीकारोक्ति से स्पष्ट है कि रीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। अब तो मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी को तत्काल प्रभाव से रीट प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2022