जयपुर,16 फरवरी 2022 : REET पेपर लीक केस को लेकर आज भाजपा नेता और सांसद किरोड़ीलाल मीणा एसओजी(SOG) दफ्तर पहुंचे। उन्होंने यहां एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ को राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े दस्तावेज और पेन ड्राइव सौंपी। सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena On REET) ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल (Rajiv Gandhi Study Circle) को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया है।सूत्रों के अनुसार पेन ड्राइव में दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों की बातचीत का ब्यौरा है। हालांकि मीणा ने अब तक दोनों व्यक्तियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
देर शाम किरोड़ीलाल मीणा ने इस मामलें में ट्वीट कर कहा- ."@ashokgehlot51 जी ने कहा था की पेपर लीक का खुलासा करने वालों का पेपर लीक गैंग से क्या संबंध है इसकी जांच SOG को चाहिए। इस संबंध में आज मैं खुद एसओजी कार्यालय पहुँचा और अति. पुलिस महानिदेशक से मिलकर मेरी जांच करने के लिए कहा।लेकिन अशोक राठौड़ जी ने मुझे कहा कि हम आप की जांच नहीं करेंगे, क्योंकि आपका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुखिया जी मैं डरने वाला नहीं हूं यदि मुझे प्रदेश के 26 लाख युवाओं के लिए जेल जाना पड़ा तो मैं उसके लिए भी तैयार हूँ। मुखिया जी अब जरा आदेश दे भी दो की SOG बड़े मगरमच्छों पर भी हाथ डाले ... मंत्री, विधायक, डी.पी. जरौली, पराशर के 4 दोस्त, CMO में भी पूछताछ कीजिए। आदेश नही दे सकते तो CBI की अनुशंसा कीजिए।"
. @ashokgehlot51 जी ने कहा था की पेपर लीक का खुलासा करने वालों का पेपर लीक गैंग से क्या संबंध है इसकी जांच #SOG को चाहिए।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 16, 2022
इस संबंध में आज मैं खुद एसओजी कार्यालय पहुँचा और अति. पुलिस महानिदेशक से मिलकर मेरी जांच करने के लिए कहा.... 1/3
लेकिन अशोक राठौड़ जी ने मुझे कहा कि हम आप की जांच नहीं करेंगे, क्योंकि आपका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 16, 2022
मुखिया जी मैं डरने वाला नहीं हूं यदि मुझे प्रदेश के 26 लाख युवाओं के लिए जेल जाना पड़ा तो मैं उसके लिए भी तैयार हूँ। 2/3मुखिया जी अब जरा आदेश दे भी दो की SOG बड़े मगरमच्छों पर भी हाथ डाले ... मंत्री, विधायक, डी.पी. जरौली, पराशर के 4 दोस्त, CMO में भी पूछताछ कीजिए।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 16, 2022
आदेश नही दे सकते तो #CBI की अनुशंसा कीजिए।3/3