राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पात्र गांव अटारी और भरतपुर में जवाहर नगर स्थित आवास पर पुलिस सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। जवाहर नगर क्षेत्र में सीएम भजन लाल शर्मा के घर के आस पास के क्षेत्र को पुलिस छावनी जैसा रूप दिया गया है। इसके साथ ही सड़क एवं मोड पर बैरिकेटिंग लगाकर पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था देख रहे है।
इससे पहले युवा मित्रों की ओर से जयपुर में घोषणा की थी कि 28 फरवरी बुधवार को मुख्यमंत्री के पैतृक गांव अटारी से जवाहर नगर आवास तक नौकरी की मांग को लेकर युवा मित्र संघर्ष समिति के द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। जिसको लेकर भरतपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। अटारी गांव पंहुचने से पहले ही पुलिस ने युवा मित्रों के दल को राउंड कर लेने की खबर आई है लखनपुर पुलिस थाना पर 34 युवा मित्रों को राउण्डअप किया गया है। बाद में तहसीलदार को युवा मित्र संघर्ष समिति ने ज्ञापन दिया।