राजस्थान के नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों से मीडिया में हमेशा सुर्खियां बटोरते आए हैं बीते दिन उनके दिए बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। राजधानी जयपुर में स्कूल ड्रेस कोड को लेकर उठे बवाल में अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ कह दिया है कि स्कूलों का ड्रेस कोड तय है। यदि आदेश नहीं मानेंगे तो हमें मनवाना भी आता है। दिलावर बोले, कोई मुंह ढक कर तो कोई घूंघट लेकर जा रहा है। कल कोई हनुमान जी बनकर चले जाएंगे तो? उन्होंने प्रदेश के स्कूलों में लागू ड्रेस कोड को लेकर सख्त एक्शन लेने को कहा है।
शिक्षा मंत्री शुक्रवार को कोटा दौरे पर थे। यहां जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में स्कूल ड्रेस कोड को लेकर बोले-इसे लेकर पहले से स्थाई ऑर्डर है, पहले वाली सरकार में भी थे और अब भी वो ही है। जो ड्रेस कोड लागू है, उसे ही पहनकर जाना है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जयपुर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के बुर्खे पहन कर आने को लेकर स्थानीय विधायक बालमुकुंदाचार्य ने स्कूल प्रिंसिपल से सवाल पूछा था। इस पर बहुत बवाल हुआ। ऐसे में अब खुद शिक्षा मंत्री ने इस मामले में स्पष्ट रूप से कह दिया है कि ड्रेस कोड ही चलेगा।
ड्रेस कोड के अलावा दूसरी पहनकर जाना अनुशासनहीनता
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- स्कूलों में ड्रेस, यूनिफॉर्म, पोशाक और गणवेश कुछ भी कह लो, उसके अतिरिक्त पहनकर जाना अनुशासनहीनता है। कहीं से कोई शिकायतें आती है कि कोई घूंघट लेकर जा रहा है, कोई मुंह ढक कर जा रहा है। कभी कोई बहरूपिया बनकर जा रहा है। कल को हिंदू समाज वाले हनुमान जी बनकर चले गए तो। किसी भी कीमत पर तय ड्रेस कोड के अलावा कुछ और पहनकर शिक्षण संस्थाओं में नहीं जाना चाहिए। ऐसा हमारा आग्रह है और नहीं मानें तो एक्शन होगा। इसके बाद भी सरकार के आदेश नहीं मानते हैं तो आदेश मनवाने भी आते हैं।