राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी लेकर सदन में भिड़े बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा,हुई हाथापाई और कार्यवाही स्थगित !
राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा फिर से सुर्खियों में आ गए हैं मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा आज विधानसभा में स्पीकर से भिड़ पड़े। वे लाल डायरी लेकर विधानसभा में पहुंचे थे। लाल डायरी को लेकर उनकी स्पीकर डॉ. सीपी जोशी से तीखी नोक-झोंक हो गई और उसके बाद सदन में जबर्दस्त हंगामा हो गया।
हंगामे के बाद सदन में हाथापाई की नौबत आ गई। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात बिगड़ते देखकर बाद में मार्शल ने गुढ़ा को सदन से बाहर निकाल दिया। इससे गुढ़ा और भड़क गए। हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के मुद्दे को लेकर विधानसभा के वेल पर आ गए। जब स्पीकर ने बोलने की अनुमति नहीं दी तो गुढ़ा ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के हाथों से कागज छीनने और उनका सदन में हाथ पकड़ने की कोशिश की।
जिसके बाद सत्ता पक्ष के मंत्री,विधायक ने राजेंद्र गुढ़ा को धक्का देकर अलग करने की कोशिश की।कांग्रेस विधायक रफीक खान मंत्री शांति धारीवाल को राजेन्द्र गुड़ा से बचाने आए और गुढ़ा के साथ उलझ बैठे।