सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य से मिले रवांडा प्रतिनिधि मंडल ने उदयपुर में मातृत्व स्वास्थ्य मॉडल का किया अध्ययन
उदयपुर। रवांडा सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य से मुलाकात की। डॉ. आदित्य ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल उदयपुर के दो दिवसीय दौरे पर आया है, जहां उन्होंने जिले में संचालित मातृत्व स्वास्थ्य के मॉडल का गहन अध्ययन किया।प्रतिनिधि दल ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं और सेवा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही ऑनलाइन सेवाओं की सराहना की।
प्रतिनिधियों ने इन सेवाओं को अपने देश रवांडा में भी लागू करने की इच्छा व्यक्त की तथा उनकी कार्यप्रणाली को ध्यानपूर्वक समझा।दल 9 नवंबर से 18 नवंबर तक भारत भ्रमण पर है। इसी क्रम में वे 11 से 12 नवंबर तक उदयपुर प्रवास पर रहे। भ्रमण के दौरान दल के सदस्यों को राज्य एवं केंद्र सरकार की मातृत्व स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर डीपीएम सदाकत अहमद और यूएनएफपीए प्रतिनिधि मोहम्मद हुसैन बोहरा ने भी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। रवांडा प्रतिनिधि मंडल ने उनके भ्रमण के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।