राजस्थान के भीलवाड़ा में बड़े बवाल की खबर आई है। आरोप है कि भीलवाड़ा के लुहारिया गाँव का राजकीय माध्यमिक स्कूल की एक बच्ची से बदसलूकी की गई। साथ ही आरोप है कि लड़की के ही साथी छात्र ने उसकी पानी की बोतल में यूरीन मिला दिया। मामला सामने आने के बाद भीलवाड़ा में लोगों ने भारी हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
क्या है मामला
भीलवाड़ा के लुहारिया ग्राम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की पीने की बोतल में एक समुदाय के लड़के द्वारा टॉयलेट भरने और पर्ची रखने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। स्कूल में तीन दिन पहले एक छात्रा को पानी में पेशाब मिलाकर पिलाने और बैग में आई लव यू का लेटर रखने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार की इस घटना को लेकर आज लुहारिया गांव में दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में विवाद के चलते पथराव भी हुआ। उपद्रव में मौके पर पहुंची पुलिस जीप के शीशे भी तोड़ दिए गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
शुक्रवार को लुहारिया गांव की राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने शिकायत में बताया कि वह लंच में अपने घर चली गई थी। बैग स्कूल में था। बैग में रखी पानी की बोतल में कुछ लड़कों ने पेशाब मिला दिया और बैग में एक लव लेटर भी रखा मिला। पानी पीते हुए उसे दुर्गंध आने पर उसने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को स्कूल खुलने पर आक्रोशित लोगों ने तहसीलदार लुहारिया पुलिस चौकी इंचार्ज और स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की। जब कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो इन लोगों ने पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
इसके बाद लुहारिया के राजकीय विद्यालय पर ताला जड़ दिया गया और कार्रवाई की की मांग के साथ स्कूल स्टाफ को अन्यत्र लगाने और छात्र को निकालने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए। वहीं, कुछ ग्रामीण अपने हाथों में सरिए-लट्ठे लेकर आ गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई । सहाड़ा एडिशनल एसपी मोर्चा संभाले हुए हैं और समझाइश का दौर फिलहाल जारी है।