डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध उदयपुर के नाम पर एक ओर वेडिंग शुमार हो रही है लेकिन इस बार ये वेडिंग समलैंगिक जोड़ों के बीच है और विवाह को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म में है। समलैंगिक जोड़ों के बीच देवउठनी ग्यारस पर लग्जरी होटल में शाही अंदाज में ये शादी की रस्में शुरू होंगी। मेहंदी, संगीत और अंगूठी की रस्म आज और शादी शुक्रवार को होनी है। विवाह करने वाले अमेरिका में एक साथ काम करते हैं। इनमें से एक युवक एनआरआई है और दूसरा अमेरिकी नागरिक है।
बेहद गोपनीय तरीके से वेबसाइट के जरिए निमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं। शादी में देश-विदेश से सौ से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। कार्ड में हिंदू विवाह की परंपराओं के बारे में जानकारी देते हुए निमंत्रण भेजा गया है।
आपकों बताते चले कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं है। लेकिन अगर कोई साथ रहना चाहता है तो सरकार उन्हें सुरक्षा देगी। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ये बात कही है।
समलैंगिक विवाह को लेकर हाल ही में देश में बहस छिड़ी हुई है। इस मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर मान्यता देने से इनकार कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि कानून बनाने का काम संसद और विधानसभाओं का है न्यायालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि समलैंगिक व्यक्तियों को अपना साथी चुनने का अधिकार है। भारत में, इस प्रकार के विवाह को कानून के साथ-साथ समाज द्वारा भी मान्यता नहीं दी जाती है।