जयपुर,13 अप्रैल 2022: रामनवमी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर हुए उपद्रव को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है।
गहलोत ने ट्वीट कर कहा-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां रामनवमी पर दंगे भड़के। राजस्थान में सभी समुदायों ने साथ मिलकर रामनवमी का त्यौहार मनाया एवं रामनवमी के जुलूसों का हिन्दू, मुस्लिम, सिख समेत तमाम धर्मों, वर्गों के लोगों ने स्वागत किया।भाजपा को राजस्थान के लोगों की एकता एवं सौहार्दपूर्ण माहौल से ही परेशानी है। ये अफसोस कर रहे हैं कि प्रदेश में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से कैसे मन गया।