जयपुर 20 जनवरी 2022: रीट (REET ) परीक्षा 2021 के कथित पेपर लीक मामले में एसओजी (SOG) अब तक बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा सहित 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अब 4 महीने बाद इस मामले में एसओजी ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
आपको बताते चले कि मुख्य अभियुक्त भजनलाल बिश्नोई जालौर के रणोदर गांव का रहने वाला है और 3 साल पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने भजनलाल को गिरफ्तार किया था।
इसके साथ ही भजनलाल ने लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर की भर्तियों के लिए भी कई अभ्यर्थियों को फर्जी डिग्रियां बनाकर बेची थी। अभी तक गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में बताया था कि मास्टरमाइंड भजनलाल ने 40 लाख रुपये में रीट परीक्षा 2021 का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था। इसके बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने कई अभ्यर्थियों को 10 से 12 लाख रुपये लेकर रीट का पेपर बेचा था।
मामले पर भाजपा नेता डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया -"आखिर SOG नींद से जाग गई और आखिरकार भजन लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है आपको बधाई,लेकिन REET,SI और JEN भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के असली मगरमच्छ अभी भी आपकी गिरफ्त में आना बाकी हैमुझे पूर्ण विश्वास है कि आप बिना किसी दबाव में इन बड़े मगरमच्छों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे,जिससे प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ न्याय हो सके।"
आखिर SOG नींद से जाग गई और आखिरकार भजन लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है आपको बधाई,लेकिन REET,SI और JEN भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के असली मगरमच्छ अभी भी आपकी गिरफ्त में आना बाकी है
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) January 20, 2022
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप बिना किसी दबाव में इन बड़े मगरमच्छों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे,1/2