जयपुर 21 फरवरी 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं समय बद्ध रूप से आयोजित कर सभी भर्तियां एक निश्चित समय में पूरी करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। इसी के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा भर्ती कैलेंडर जारी कर उसके अनुरूप कर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है और मुख्य परीक्षा का आयोजन भी 25 एवं 26 फरवरी 2022 को आरपीएससी के कैलेंडर के अनुसार किया जा रहा है ।मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे अधिकांश अभ्यर्थी चाहते हैं की परीक्षा तय समय पर हो परीक्षा स्थगित होना अधिकांश परीक्षार्थियों के हित में नहीं है क्योंकि इससे उन पर आर्थिक एवं मानसिक दबाव पड़ेगा । ऐसे में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग न्यायोचित नहीं है।