राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष आने के बाद अब राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर भी संशय दूर हो गया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने चूरू से आने वाले विधायक राजेंद्र राठौड़ को अपना नया नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
रविवार को भाजपा मुख्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पार्टी प्रभारी अरुण सिंह, वसुंधरा राजे सहित पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों दल की बैठक रखी गई।जिसके बाद इन दो नामों की घोषणा की गई. वहीं इस दौरान ओम माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद रहे।