जयपुर, 07 अक्टूबर 2022 :उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में 5 नई वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान किया था। इनकी घोषणा के बाद से ही ये सवाल लगातार पूछा जा रहा था कि राजस्थान में कौनसे रूट पर सबसे पहले वंदे भारत रेल चलेगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे के प्रारंभिक स्तर के संभावित प्लान के अनुसार राजस्थान में जयपुर-दिल्ली, जयपुर-जोधपुर, जयपुर-उदयपुर और जयपुर से कोटा के बीच इन ट्रेनों की संचालन किया जा सकता है।सूत्रों के अनुसार राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन इस साल के आखिर यानी दिसंबर तक चल सकती है। इसी बीच संभावना ये बन रही है कि सबसे पहले जयपुर से उदयपुर के बीच वन्दे भारत ट्रैन का संचालन होगा। इसी क्रम में शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय त्रिपाठी रूट को लेकर अफसरों से साथ बैठक करने वाले है। इससे पहले सीआरबी विनय त्रिपाठी गुरुवार देर रात मंडोर एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचे।
11 बजे जी एम विजय शर्मा सहित अन्य 13 विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर योजना की जानकारी लेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार खातीपुरा स्टेशन पर इस ट्रेन के रखरखाव के लिए विशेष यार्ड बन रहा है। ट्रेन के उत्तर पश्चिम रेलवे में संचालन के लिए पहला संभावित रूट जयपुर-उदयपुर होगा। इसके बाद जयपुर-जोधपुर और जयपुर-दिल्ली रूट पर ट्रेन चलाई जा सकती है।