उदयपुर : राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज के जरिए धमकी दी गई थी। मंत्री खराड़ी को बीते दिन गोरकुंडा माताजी मंदिर नहीं आने की हिदायत दी गई, मैसेज में अपशब्द लिखकर ये धमकी दी गई।
धमकी मिलने के बाद मंत्री खराड़ी ने स्थानीय पुलिस को सुचना दी और मामले में कोटड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को एक घण्टे के भीतर डिटेन कर लिया है।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस पूरे मामले में थानाधिकारी अशोक सिंह जांच कर रहे हैं।