राजस्थान : सरकारी स्कूलों के शिक्षक नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल ड्यूटी आवर्स में
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ड्यूटी आवर्स में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर सख्ती बरतने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अब यदि कोई शिक्षक बिना बताए विद्यालय परिसर छोड़कर जाता है, तो उसके खिलाफ निलंबन और बर्खास्ती की कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा, विद्यालय समय में भेरुजी-बालाजी की पूजा या नमाज पढ़ने के नाम पर विद्यालय छोड़ने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री ने बाकायदा रजिस्टर में दर्ज करने की बात कही है। यह कदम शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है और सभी विद्यालयों में वातावरण को ठीक करने के लिए किया गया है।
यही नहीं यदि स्कूल समय में भेरुजी-बालाजी की पूजा करने या नमाज पढ़ने के नाम पर शिक्षक बिना बताए विद्यालय परिसर छोड़ता है, तो उसके खिलाफ निलंबन और बर्खास्त करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।