मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने आज सुबह-सुबह जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के ऑफिस में पहुंचकर सबको चौंका दिया । जिस समय मुख्यमंत्री मुख्य सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण के ऑफिस पहुंचे, उस समय तक जेडीसी और सचिव दोनों ही जयपुर विकास प्राधिकरण के अपने ऑफिस में उपस्थित नहीं थे।
इसके बाद राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बड़ा एक्शन लेते हुए नायक फ़िल्म की याद दिला दी । JDA में आकस्मिक निरीक्षण के बाद JDA सचिव IAS नलिनी कठोतिया को APO कर दिया गया। आनंदी लाल वैष्णव (RAS),अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण और प्रवीण कुमार उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण को भी APO किया गया है।
सूत्र बता रहे हैं कि जयपुर विकास प्राधिकरण में 90A के कई मामले ऑनलाइन पेंडिंग चल रहे है और मुख्य सचिव के निरीक्षण में अधिकारी अनुपस्थित मिले थे।इसके साथ ही JDA की प्रवर्तन विंग में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के मामले पेंडिंग पड़े हुए है और अधिकारी समय पर ऑफिस नहीं आ रहे है।