राजस्थान में एक के बाद एक करके कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए है और कमोबेश ऐसी कोई भर्ती परीक्षा सम्पन्न नहीं हुई जिसमें लीक रूपी शक के बादल न गिर आये हो। लेकिन अब केंद्र से जुड़ी एक भर्ती परीक्षा में लीक के तार राजस्थान से जुड़ते हुए पाए गए है। 3 जून को, एम्स ने देश भर के 19 एम्स और केंद्र सरकार के अधीन अस्पतालों में 3,055 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए विभिन्न शहरों में नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-4) आयोजित किया था। इसी परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक होने की शिकायत आई थी।
वरिष्ठ एम्स अधिकारियों के अनुसार मामलें की प्रांरभिक जांच में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा में पिछले सप्ताह कथित रूप से प्रश्नों के लीक होने की संभावना राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र से हुई है, न कि दिल्ली से।
साथ ही अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी मामलें की जांच करने जा रहा है लेकिन एम्स में भी आंतरिक स्तर पर जांच की जा रही हैं । इस हेतु एम्स ने आंतरिक जांच समिति का गठन किया है जो जांच कर रही है और सभी सीसीटीवी फुटेज को अच्छी तरह से स्कैन किये जा रहे हैं।
एम्स के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा-"हालांकि, प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लीक संभवत: राजस्थान के किसी परीक्षा केंद्र से हुआ है।"