राजस्थान में बीते दिनों ED ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से FEMA से जुड़े मामले में पूछताछ की थी। अब राजस्थान ACB ने ईडी के एक अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया है।
राजस्थान के जयपुर में ED ऑफिसर पर ACB ने बड़ी कार्रवाई ED के प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा को ट्रैप किया है। इंफाल मणिपुर कार्यालय में तैनात ED अधिकारी नवल किशोर मीणा पर कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही सहयोगी कनिष्ठ सहायक उप पंजीयक मुंडावर बाबूलाल मीणा को भी ट्रैप किया गया हैं। सूत्र बता रहे है कि 15 लाख के रिश्वत के मामले में यह कार्रवाई हुई है।
आरोप है कि परिवादी के खिलाफ चिटफंड के दर्ज मामले में प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने की मांग पर ऑफिसर ने घूस की डिमांड की थी। फिलहाल आरोपी ED अधिकारी और सहयोगी के घर सहित अन्य ठिकानों पर टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है।