राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मथुरा के गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान भजन लाल शर्मा के काफिले की एक गाड़ी उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पूंछरी का लौठा के पास कच्ची नाली में फंस गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित होते होते बच गई । इसके बाद फिर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने पहुंचे।
मुख्यमंत्री शाम को 7:30 बजे गोवर्धन के लिए गिरिराज जी के दर्शन करने भरतपुर से रवाना हो गए। लेकिन गोवर्धन पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले की कार का पहिया सड़क के किनारे बनी नाली में चला गया । सूत्रों के अनुसार भजनलाल शर्मा की कर का एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि काफिले में चल रही स्पेयर कार सड़क किनारे नाली में जाकर फस गई थी।