राजस्थान भाजपा ने मांग की है कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मुख्य सचिव उषा शर्मा को हटाया जाए। उषा शर्मा अभी 6 माह के एक्सटेंशन पर हैं और कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकटतम अफसरों में से है।
इसके लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने
चुनाव आयोग को राजस्थान के जनरल इलेक्शन में मुख्य सचिव राजस्थान की हैसियत से आज ही कार्यमुक्त किए जाने हेतु प्रतिवेदन भेज कर कहा है कि
1. माननीय चुनाव आयोग भारत की ओर से आदर्श चुनाव संहिता बाबत जारी किए गए निर्देश क्रमांक 437/6/1/INS/ECI/FUNCT/MCC/2023 दिनांक 2 जून 2023 के अनुसार वे अधिकारी, जिनका सेवा काल बढ़ाया गया है, वे चुनाव सम्बंधित किसी भी कार्य से जुड़े हुए नही रह सकते. उक्त प्रावध की ओर श्रीमान का ध्यान आकर्षित किया जाता है:-
All the officials of the state (except those posted in the office of the CEO), who are on extension of service or re-employed in different capacities, will not be associated with any election related work. 2. उपरोक्त निर्देशों के क्रम में कृपया सूचित हो कि वर्तमान में श्रीमती उषा शर्मा आईएएस राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव पद पर नियुक्त हैं. उक्त श्रीमती ऊषा शर्मा का भारतीय सिविल सेवा में कार्यकाल समाप्त हो जाने के पश्चात् कार्यकाल आगे बढ़ाए जाने के लिए प्रस्ताव राजस्थान सरकार द्वारा 16 जून 2023 को केन्द्र सरकार को प्रेषित किया, जिसे केंद्र सरकार द्वारा जरिए दिनांक 28.06.2023 स्वीकार किया जा कर उनका सेवाकाल 1 जुलाई 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. भारत सरकार की Ministry of Personnel Public Grievances And Pensions, Department of Personnel And Training के उपरोक्त पत्र की प्रतिलिपि श्रीमान के त्वरित पठनार्थ संलग्न है.
3. राज्य शासन के सामान्य अनुक्रम में तथा चुनाव के समय आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को लागू करते समय मुख्य सचिव की अहम भूमिका रहती है. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चुनाव आयोग को भेजे जाने वाले प्रस्तावों के लिए माननीय चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए परिपत्र क्रमांक 437/6/1/ECI/INST/FUNCT / MCC / 2018 Dated: 6th October, 2018 के तहत जो स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गयी है, उसका नियंत्रण बतौर चेयरमैन मुख्य सचिव के नियंत्रण में रखा गया है तथा प्रस्ताव भेजने वाले विभाग के सचिव तथा जीएडी के सचिव इस कमेटी के अन्य सदस्य बनाए गए है।