जयपुर, 16 दिसम्बर। कोंडे नास्ट ट्रैवलर की ओर से प्रतिष्ठित रीडर्स ट्रैवलर अवार्ड-2021 की घोषणा में राज्य को फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप के खिताब से नवाजा गया है। इसके अलावा ‘‘फेवरेट लीजर डेस्टीनेशन‘‘ इन इंडिया श्रेणी में भी राज्य को उपविजेता घोषित किया गया है।
राज्य के लिए यह अवार्ड मिलना गौरव का विषय है। खूबसूरत, भव्य और गौरवशाली प्रदेश राजस्थान को सड़क यात्र के जरिये देखने और अनुभव करने के रोमांचकारी और आनन्ददायी अहसास के लिए इसे रोड ट्रिप के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य चुना गया है। देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान अपने में कई आकर्षण और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत समेटे हुए है। यहां की मेहमाननवाज प्रकृति यहां आने वाले मेहमानों को सुखद प्रवास और यात्र का आश्वासन देती है। यही कारण है कि इसे रेटिंग में देश के पसंदीदा अवकाश गंतव्यों की श्रेणी में शुमार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोंडे नास्ट ट्रैवलर नौ अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय संस्करणों के साथ एक प्रमुख यात्र पत्रिका है। इसके द्वारा ट्रैवलर रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स स्वीपस्टेक अवधि के दौरान रेटिंग जमा करने वाले लाखों उत्तरदाताओं के परिणामों के सारणीकरण के बाद घोषित किए जाते हैं।