राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ शहर में वेश्यावृत्ति के अड्डे पर जिस्मफरोशी और लूटपाट की वारदातों से मांडलगढ़ पिछले 10 सालों से बदनामी का दंश झेल रहा है। इस घिनौने कृत्य पर रोक की मांग को लेकर स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों व आमजन ने पुलिस व प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है। लेकिन उक्त कृत्य पर जिम्मेदार विगत दस वर्षों से विफल ही रहे है, जिससे आमजन में आक्रोश बढ़ रहा है। वहीं, पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
ताजा घटनाक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को बीते दिन शिकायत की है। दरअसल बीती रात बीजेपी प्रदेश महामंत्री भीलवाड़ा से तिलस्वां जा रहे थे। जाते सड़क पर युवतियों को देख उन्होंने जानकारी जुटाते हुए पुलिस से शिकायत की हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भीलवाड़ा SP श्याम सिंह ने इस मामले में मांडलगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच मांडलगढ़ DYSP को सौंपी गई हैं। वेश्यावृत्ति के धंधे पर पुलिस की पिछली कार्रवाइयां भी कटघरे में है।