राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र में मणिपुर जैसी सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पर 31 अगस्त को एक महिला को उसके पति के जरिए निर्वस्त्र करने के बाद पूरे गांव में घुमाया गया है। इस घटना का वीडियो शुक्रवार रात को वायरल होने में प्रशासनमें हड़कंप मच किया। जिसके बाद आला अधिकारी एक्शन में आते दिखे।
क्या है घटनाक्रम
मामले के अनुसार युवती की एक साल पहले शादी हुई थी। उसका पास के गांव के रहने वाले युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। शादी के बाद हाल ही में किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। अन्य युवक के साथ जाने पर महिला के पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया।
निर्वस्त्र कर करीब एक किलोमीटर दौड़ाया
बताया जा रहा है कि निर्वस्त्र कर पीड़िता को करीब एक किलोमीटर दूर गांव के बाहर नदी तक दौड़ाया गया । इधर इस घटना का वीडियो शुक्रवार को किसी ने वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो से घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। इससे पहले धरियावद थानाधिकारी पेशावर खान सहित संबंधित थाना केसरियावाद का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा एवं स्थिति का जायजा लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद 6 पुलिस टीम का गठन किया। इसके साथ ही धरियावद थाने में पूर्व में सेवाएं दे चुके सभी कांस्टेबल से लेकर सभी बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है।
धरियावाद थाने के निचलाकोटा गांव मे महिला को नग्न कर परेड कराने के मामले में अब तक 10 व्यक्ति नामजद किये गए है, जिनमें से मुख्य अभियुक्त सहित 8 व्यक्ति डिटेन कर लिए गए है। मुख्य आरोपी पति कान्हा नेतियां, बेनिया व पिंटू व एक बाल अपचारी,तमाशबीन पुनिया, खेतिया, मोतीलाल को डिटेन किया गया है।
वहीं मां के साथ पीड़िता की ओर से धरियावद थाने में मामला दर्ज करवाया गया। महिला ने पति कान्हा गमेती और उसके साथ सूरज, वेणिया, नेतिया, नाथू, महेंद्र ने महिला को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाने व पति के घर से निर्वस्त्र कर घुमाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पुलिस ने प्रकरण धारा 323,341,342,354,354ख,294,365,120,504.506,498A,509.ipc और धारा 4/6स्त्री अशिष्ट रूपन अधिनियम और धारा 67A आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।