उदयपुर, 19 नवम्बर 2022 : उदयपुर जिले के ओढ़ा गांव के निकट बने पुल पर विस्फोट के मामले में कार्रवाई करते हुए उदयपुर पुलिस ने रात दिन एक कर दिए थे। अंत में 5 दिन बाद उदयपुर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के साथ मुख्य अभियुक्त धूल सिंह को पकड़ने वाले कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र को गैलंट्री प्रमोशन और टीम के अन्य सदस्यों को डीजीपी डिस्क और उचित पारितोषिक देने की घोषणा राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा ने की है।
उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका निभाने वाले कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र को विशेष पदोन्नति देने की घोषणा की गई है । इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, सीओ राजेंद्र सिंह जैन, एसएचओ जावर माइंस अनिल बिश्नोई और कांस्टेबल मांगीलाल को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा । इसके साथ ही शेष अनुसंधान टीम के सदस्यों को उचित पारितोषिक प्रदान किया जाएगा ।