उदयपुर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भूपेन्द्र रावल पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत योगी के अनुसार आरोपी करणनाथ पुत्र लहरनाथ निवासी सेमल खमनोर को हिम्मतनगर बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था। आरोपी को डिटेन कर जब पुलिस उदयपुर ला रही थी, तब देबारी के पास टॉयलेट का बहाना कर हाईवे से खाई में कूदकर भागने लगा। इस प्रयास में आरोपी के दांये पैर में गंभीर चोट लगी जिसका इलाज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थानाधिकारी ने बताया कि कुशल चौधरी पुत्र राजेश ने थाने का भट्टा की तरफ से बाइक सवार 3 युवक आए। जिनमें एक विजय रावल और दो अन्य युवक थे। उन्होंने भूपेन्द्र पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसके पैर, एक कंधे पर लगी और एक सीने में लगी। इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक भाग गए। इसके बाद भूपेन्द्र रावल को तुरंत हॉस्पिटल भर्ती कराया।
इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश में जुटी है।