उदयपुर, 30 जून। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र परिवार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे, इसके लिए सरकार की ओर से 30 जून के बाद महंगाई राहत कैम्पों के संचालन के संबंध निर्देश जारी किये है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मोबाईल महंगाई राहत कैम्प के लिए जिन ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों के वार्डो में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 जून के बाद महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जाना था, वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही कैम्पों के आयोजन के निर्देश दिए गए है। बिपरजॉय तूफान या अन्य किसी कारण से किसी ग्राम पंचायत व शहरी वार्ड में कैम्प स्थगित किया गये हो, तो उसका कार्यक्रम तैयार कर अविलम्ब कैम्प आयोजित करने के लिए भी कहा गया है।
कलक्टर मीणा ने बताया कि स्थायी महंगाई राहत कैम्प के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक (जिला कलेक्ट्रेट या जिला परिषद कार्यालय में) एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक स्थायी महंगाई राहत कैम्प अग्रिम आदेशों तक आवश्यक रूप से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय आवश्यकतानुसार अन्य किसी स्थल पर भी स्थायी कैम्प जारी रखे जा सकते हैं। कलक्टर ने कैम्प स्थलों पर निर्धारित डिजाईन अनुसार कैनोपी टेन्ट, मास्किंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई राहत कैम्पों (स्थायी एवं मोबाईल) का आयोजन 24 अप्रेल से 30 जून तक किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे। इन महंगाई राहत कैम्पों में विभिन्न विभागों की 10 योजनाओं में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं।