उदयपुर।युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अजय(अरमान)कुमार जैन एवम पीसीसी के शिक्षक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल जैन ने अपने साथियों के साथ CWC सदस्य एवम पूर्व उप मुख्य मंत्री सचिन पायलट का 46 वा जन्मदिवस अम्बामाता स्थित प्रज्ञा चक्षु उमावि में अध्ययनरत प्रज्ञा चक्षु बालको के मध्य केक काट कर समारोह पूर्वक मनाया।समारोह में मुख्य आथित्य उदयपुर शहर कांग्रेस के A ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा,विशिष्ट आथित्य नारी निकेतन की संभागीय अध्यक्ष रेणु चौबीसा,पार्षद हिदायत तुल्ला,गोपाल नागर, मदन बबरवाल, कालू गुर्जर,भूपेंद्र धाबाई, शकील खान,प्रकाश पानेरी ,सत्यनारायण टांक, मावली नगरपालिका सभापति भूपेंद्र गुर्जर ने प्रदान किया।अध्यक्षता पीसीसी के शिक्षक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल जैन ने की।
समारोह के प्रारम्भ में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अजय(अरमान)कुमार जैन ने सभी का स्वागत करते हुए सचिन पायलट व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पायलट अब न केवल युवा बल्कि किसान,मजदूर,व्यापारी, विद्यार्थी,बेरोजगारों,शोषित,उत्पीड़ित एवम आम जनता की उम्मीद बन गए है जिनका जिजीविषा भरा संघर्ष एक प्रेरणा देता है।पायलट एक चलता फिरता विश्व विद्यालय है जिसमे न्याय प्राप्ति हेतू सीखने की विपुल संभावनाएं है,में इस अवसर पर उन्हें जन्मदिवस की बधाई देता हूँ।
अध्यक्षता करते हुए बाबुलाल जैन ने कहा कि पायलट की दूरदर्शिता,पारदर्शी जन संघर्ष,कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण एवम अनुशासन,धैर्य,बेबाकी से अभिव्यक्ति उनकी कार्य प्रणाली आम जनता में एक सजीवता पैदा करती है। में आज उनके जन्मदिवस पर उनके स्वस्थ, दीर्घायु,यशस्वी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
पायलट के जन्मदिवस समारोह के अवसर पर अजय(अरमान)कुमार जैन एवम शिक्षक प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष की ओर से प्रज्ञा चक्षु, दिव्यांग, असहाय एवम अन्य विशेष आवश्यकता वाले बालको को 512 स्कूल बैग का वितरण किया गया जो बालको की प्रसन्नता का विषय रहा।बाद में सभी ने केक काटकर पायलट के जन्मदिवस पर खुशी का इजहार किया।
समारोह मे राजेश दया,दीपेश हेमनानी,पंकज पोखरना, प्रदीप पानेरी,कपिल वशीटा,भूपेंद्र गुर्जर, ललित गुर्जर,हार्दिक चोरडिया,पंकज उपाध्याय,धर्मेंद्र चौबीसा, चेतन खटीक,याशमीन एवम अन्य बड़ी संख्या में पायलट समर्थक उपस्थित थे।समारोह में प्रज्ञा चक्षु बालको ने भजन प्रस्तुत किये।