उदयपुर में निलंबित RPS अधिकारी जितेंद्र आंचलिया को लेकर अशोक गहलोत के बयान ने भाजपा को उनकी किरकिरी कण्व का मौका दे दिया है। निलंबित RPS अधिकारी जितेंद्र आंचलिया जमीन हड़पने के मामले में परिवादी नीरज पूर्बिया ने जब सीएम से अभियोजन स्वीकृति देने की मांग की तो सीएम ने कहा कि आंचलिया अच्छे आदमी हैं। उन्हें कई नेताओं से सिफारिश आई है। वे अच्छा काम करते आये हैं।
ये सुन कर वहां मौजूद लोग भी चौंक गए और बोले कि आंचलिया ने दर्जनों गरीबों-आदिवासियों की जमीनें खाई है। लोगों ने कहा कि आंचलिया ने थानाधिकारी रहने के दौरान कई व्यापारियों की प्रोपर्टी हड़पी है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम साहब क्या ऐसे जन सुनवाई होती है.. जिसकी शिकायत हो रही है उसको अच्छा आदमी बता रहे हो.. वे शिकायतों का समाधान इसी तरीके से करते हैं।
सीएम साहब ऐसे सुनते हैं पब्लिक को!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 13, 2023
जिसकी शिकायत हो रही है उसे अच्छा आदमी बता दिया। और बता दिया तो बता दिया, फिर कुछ नहीं हो सकता। वे शिकायतों का समाधान इसी तरह करते हैं।#CorruptCM pic.twitter.com/NIjAt71pTm
कुछ महीनों पहले एक एनआरआई ने तत्कालीन गिर्वा डीएसपी जितेंद्र आंचलिया, सब इंस्पेक्टर रोशनलाल खटीक समेत 4 लोगों के खिलाफ दबाव बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसीबी ने जांच करते हुए आंचलिया समेत सभी को गिरफ्तार भी किया और बाद में चालान भी पेश किया। आंचलिया करीब 3 महीने से ज्यादा वक्त तक उदयपुर जेल में रहकर करीब 1 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया है। तब से आंचलिया अपने आप को बेगुनाह बताते हुए बड़े कांग्रेसी नेताओं की मदद से बहाली की सिफारिश करवा रहा है।
मंगलवार को भी उदयपुर दौरे के दौरान आंचलिया ने कांग्रेस के बड़े नेता से कहकर सीएम गहलोत से सिफारिश करवाई कि आंचलिया अच्छे अफसर रहे हैं और वापस बहाल किया जाना चाहिए। सीएम गहलोत से सिफारिश करने वाले एक बाहरी कांग्रेस नेता थे, जो उदयपुर शहर से टिकट की दौड़ में सबसे आगे है।
जनसुनवाई में जब नीरज पूर्बिया ने सीएम को ज्ञापन देते हुए मांग की अभियोजन की स्वीकृति दी जानी चाहिए तो ये पढ़कर गहलोत ने कहा कि आंचलिया के बारे में हमारे पास यह सिफारिश आई है कि वे अच्छे आदमी है, अच्छा काम करते हैं।