पुलिस का कोई अधिकारी पत्रकारों के साथ नही कर सकता दुर्व्यवहार :- उप महानिरीक्षक पुलिस ( CID .CB. राजस्थान )
अक्सर लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को अपना कर्तव्य पालन करते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार पत्रकारों को कामकाज के दौरान परेशान करने, धमकी देने व हमला करने की घटनाएं भी सामने आती है। यह अत्यंत चिंताजनक विषय है क्योंकि पत्रकारो को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त है।
इस संबंध में कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सी.आई.डी. ( अपराध ) राजस्थान जयपुर ने परिपत्र क्रमांक :- सी. आई.डी. / सी. बी. / पी. आर. सी./परिपत्र/ 157 -201 दिनाँक 5 /1 /2007 जारी किया था।
जिसमे राजस्थान के समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों को संदर्भित करते हुए आदेशित किया गया था कि प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति आम तौर पर जनता में सभी के साथ एवं विशेषकर संवाददाताओं के साथ ऐसा कोई दुर्व्यवहार न करें जिससे प्रेस की स्वतंत्रता पर कोई आंच आये। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई संवाददाता अपना कर्तव्य पालन कर रहा हो तो उसके साथ कोई ज़्यादती न हो ।
इस प्रकार के मामलों में अगर कोई भी पुलिस अधिकारी की लापरवाही पाई जावे तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जावे। ऐसे मामलों में तुरंत C.I.D.-C.B. मुख्यालय राजस्थान, जयपुर को अवगत कराएंगे।