जयपुर 28 दिसंबर 2021 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य की नई पर्यटन नीति पेइंग गेस्ट हाउस स्कीम,कोरोना की विषम परिस्थितियों से प्रभावित पर्यटन उद्यमियों को आर्थिक संबल देने के लिए मुख्यमंत्री संबल योजना, गाइडों का मानदेय 3 गुना तक बढ़ाने जैसे सकारात्मक निर्णयों से इस सेक्टर में आत्मविश्वास लौटा है।
यह खुशी की बात है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश के पर्यटक स्थानों पर सैलानियों की संख्या बढ़ी है ।इसके बावजूद हमें मास्क पहनने,वैक्सीनेशन आदि सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए कोई ढिलाई नहीं बरतनी है