जयपुर,04 फरवरी 2022 : राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना की संशोधित गाइडलाइन (rajasthan covid guidelines) जारी की है। नई गाइडलाइन्स में राजस्थान में रात्रि कालीन कर्फ्यू (night curfew rajasthan) को समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति देने के साथ ही फूल,मालाएं, प्रसाद पूजन सामग्री और चादर चढ़ाने की भी अनुमति दी गई है।
सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक और धार्मिक कार्य आयोजन में 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति भी प्रदान की गयी है। ऐसे आयोजनों से पहले DOIT के पोर्टल पर या 181 हेल्पलाइन पर सूचना देना अनिवार्य किया गया है।