राजस्थान की राजधानी जयपुर और मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के बीच जल्द ही एक नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का उद्घाटन होने की संभावना है। इस नई ट्रेन की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।जयपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में कुछ अनूठी विशेषताएं होंगी जो इसे अन्य वंदे भारत ट्रेनों से अलग बनाती हैं। सबसे खास अंतर यह है कि इसका रंग नीला की बजाय नारंगी होगा। साथ ही इस ट्रेन में अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तुलना में कम कोच होंगे।
ट्रेन के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यात्रा की तारीख की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें रेलवे बोर्ड से लॉन्च के लिए तैयार रहने के निर्देश मिले हैं। जयपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन का रखरखाव जयपुर स्थित यार्ड में किया जाएगा।
इसके साथ ही जयपुर और उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन जल्द चालू होने की खबर भी अपुष्ट स्त्रोतों द्वारा प्राप्त हुई है।
जानिए क्या रहेगा शेड्यूल
वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से सुबह 5:55 पर रवाना होकर सुबह 6:27 पर मावली, सुबह 7:22 चंदेरिया, सुबह 8:55 पर बूंदी, सुबह 9:23 पर कोटा, सुबह 10:25 पर सवाई माधोपुर,सुबह 11:13 पर निवाई और दिन में 12:10 पर दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी।
इसी तरीके से दुर्गापुरा (जयपुर) से दिन में 3:45 पर रवाना होकर,शाम 4:23 पर निवाई, 5:05 पर सवाई माधोपुर, शाम 6:10 पर कोटा, शाम 6:43 पर बूंदी, रात 8:20 पर चंदेरिया, रात 9:15 पर मावली और रात 10:00 बजे उदयपुर आ जाएगी।
खास बात ये है कि इस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने अपेक्षाकृत लंबा रूट उदयपुर से जयपुर के बीच लिया है। लेकिन ये राज्य के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी भी मुहैया करवा रही है । वहीं सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसी टूरिस्ट शहरों के सर्किट को कनेक्ट कर रही है। इस ट्रैन से जहाँ घूमने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा, वहीं आम जनता को भी से फायदा मिलने की उम्मीद है।