जयपुर,14 दिसंबर। पशुपालन मंत्री एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जोरा राम कुमावत ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही। इस दौरान प्रभारी मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने बाड़मेर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया।
बाड़मेर प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान की दिशा में बेहतरीन प्रयास कर रही है। पिछले एक वर्ष में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ समस्त वर्गों को राहत प्रदान की गई है। रोजगार उत्सव के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति प्रदान कर सौगात प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया गया है। पेपर लीक की घटनाओं पर लगाम लगी है और जो पूर्व में पेपर लीक हुए थे। उन पर सख्त एक्शन किया जा रहा है। पुलिस को मजबूत करने की कोशिश की जा रही हैं।
कैबिनेट मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि प्रत्येक जिले के पांच गौरव चिन्हित किए गए हैं और उनको बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। बाड़मेर जिले में भी कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए डबल इंजन सरकार लगातार कार्य कर रही है, जिससे आमजन का जीवन स्तर सुधारा जा सके।
जिला विकास पुस्तिका का विमोचन—
बाड़मेर जिला परिषद सभागार में प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत, विधायक श्री आदूराम मेघवाल, डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना, विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों, जन कल्याणकारी योजनाओं एवं बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्यों को संकलित किया गया है।
प्रचार सामग्री का वितरण—
पत्रकार वार्ता के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पोकेट बुकलेट, ब्रोशर एवं अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन—
बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने जिला विकास प्रदर्शनी एवं पंच गौरव का अवलोकन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों, विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रंगीन छायाचित्रों के साथ प्रदर्शित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलेवासियों को इस प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए। इस विकास प्रदर्शनी में बजट घोषणाएं, चल रहे कार्य, उपलब्धियों, जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।