महाराणा प्रताप कृषि एवम् प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी मोहित कुमार गुप्ता, जतिन जैन, अनुराग मीना, नवीन मोहता, कनिका महाजन तथा भुवनेश्वरी शक्तावत की टीम पुष्पक ने स्मार्ट इंडिया हैकथोन -2022 में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होकर पूरे विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
महाराणा प्रताप कृषि एवम् प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के माननीय कुलपति डॉ. आई.वी. त्रिवेदी ने छात्रों को बधाई दी एवं उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि टीम पुष्पक द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सराहनीय कदम एवं नवाचार है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
प्रोद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. पी.के. सिंह ने छात्रों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा प्रेरित करते हुए बताया कि इस इनोवेशन को स्टार्ट-अप में बदलकर छात्रों को उधामिता विकास करना चाहिए।
टीम पुष्पक के मेंटर डॉ.भेरूलाल सालवी, सह-आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग ने बताया की टीम पुष्पक का उद्देश्य व्यर्थ फूल-मालाएं जोकि जलस्रोतों में एवं अन्यत्र जगह बिखर कर प्रदुषण फेला रहे हैं उनका सदुपयोग कर दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं का निर्माण करना है।
टीम पुष्पक का नेतृत्व कर रहे मोहित कुमार गुप्ता बताते हैं कि उनके उत्पाद न केवल पर्यावरण हितैषी हैं बल्कि दैनिक जीवन में इन्ही उत्पादों के इस्तेमाल से हम स्वदेशी उत्पादों को अपनाएंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान देंगे।
मोहित के सहयोगी अनुराग ने बताया कि तीन अलग अलग स्तरों पर इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमे प्रथम महाविद्यालय जहा से 10 टीमों का चयन हुआ उसके पश्चात पूरे देश भर से आई टीमों में से क टीम पुष्पक का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ जिसके लिए वे 5 दिन की हैकथॉन के लिए आंध्र प्रदेश के ओंगोले शहर के QIS महाविद्यालय में गए, जहा पर उन्होंने व उनकी टीम ने मेहनत और काबिलियत के दम पर विजय प्राप्त की।
टीम पुष्पक ने अपनी इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के सभी अध्यापकों तथा महाविद्यालय प्रशासन को दिया हैं और बताया की सभी के सहयोग से टीम पुष्पक ने यह सफलता प्राप्त की है।
इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से 2.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जिन्हे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संबोधित करते हुए अगले 100 वर्षो तक भारत को विश्व में सर्वोच्च पर पहुंचाने का आग्रह किया था।