जयपुर,09 अप्रैल 2022 : राजस्थान के करौली हिंसा मामले में बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिख कर करौली में उपद्रव के बाद हिंदुओं के पलायन की जानकारी दी है। चिट्ठी में उन्होंने आरोप लगाया है कि दंगाग्रस्त इलाके से हिंदू पलायन कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से करौली में एक धार्मिक यात्रा के दौरान सुनियोजित तरीके से हमला किया गया। उन्होंने बताया कि इस हमले में बहुत से लोग घायल हुए हैं और कई लोगों को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजेपी सांसद मीणा ने कहा कि करौली प्रशासन ने लोगों में डर का माहौल बनाया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस घटना के असली सूत्रधारों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में निर्दोष लोगों को कई दिनों से थाने में घंटों बिठाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि डर की वजह से कई लोग पलायन तक कर गए हैं।