जयपुर, 11 मई 2022 : धौलपुर के बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में एईएन और जेईएन के साथ हुई मारपीट मामले में विधायक गिर्राज मलिंगा ने पुलिस कमिश्नर के सामने सरेंडर कर दिया। मलिंगा के साथ कमिश्नरेट में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी मौजूद रहे।
इससे पहले बिजली विभाग के इंजीनियर्स कई दिनों से मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव इसकी जानकारी दी है। विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बयान दिया है कहा – मुख्यमंत्री के कहने पर किया सरेंडर, मुख्यमंत्री ने मेरे से कहा कर्मचारियों में रोष है आप सरेंडर हो जाओ, मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार है , मुझे कानून पर पूरा भरोसा है।
गौरतलब है कि धौलपुर के बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में एईएन और जेईएन साथ मारपीट का मामला सामने आया था। बिजली अधिकारियों का कहना है कि विधायक और उनके समर्थकों ने बिजली विभाग के कार्यालय में आकर मारपीट की। मारपीट में दोनों अधिकारी घायल हो गए थे।