भजनलाल सरकार में मंत्री ओटाराम देवासी का आया हार्ट अटैक, ICU में किया गया भर्ती !
राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री ओटाराम देवासी की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि देवासी को हृदय में तकलीक है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी फोन पर मंत्री का हाल चाल जाना है, और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
ओटाराम देवासी राजस्थान की सिरोही विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने हैं। वे पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में भी राज्य मंत्री थे। भजनलाल सरकार में भी उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है।