राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का 7 से 10 मई के बीच येलो अलर्ट, उदयपुर में 10 मई से बारिश-आँधी की संभावना
राज्य में आगामी दो-तीन दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकतम तापमान में 2-3 सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आज 07 मई को जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री से. व 8-9 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान हीटवेव/लू चलने की संभावना है।
दिनांक 10-11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 मई से ही उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।
राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश गतिविधियां 12 मई तक जारी रहने की संभावना है।