आज एक तीव्र पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आज जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्के से मध्यम बारिश, अचानक तेज हवाएं (आंधी) 40-50 Kmph व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।
कल 2 मार्च को भी तंत्र का प्रभाव बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि के रूप में जारी रहेगा।
दिनांक 3 मार्च से तंत्र का प्रभाव समाप्त होगा तथा आगामी 4-5 दिन राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा।