राजस्थान के जल जीवन मिशन में हुए घोटाले में कई बड़े अधिकारी शामिल, आज अन्य राज्यों से आई 7 टीमें, एक वरिष्ठ अधिकारी के घर-ऑफिस की हो सकती है जाँच !
राजस्थान में जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों रुपयों के फर्जीवाड़े को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें शुक्रवार से जयपुर में अपने काम में जुटी है। वहीं,भारत के अलग-अलग राज्यों से ED की 7 टीमें देर रात जयपुर पहुंच गई।
इससे पहले ED के अधिकारियों को छापे के दौरान ढाई करोड़ रुपए कैश और सोने की ईट मिली। ईडी को प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बड़ाया और कल्याण सिंह कव्या के घर से कई दस्तावेज और सबूत मिले हैं, जो सीनियर आईएएस अधिकारी (जलदाय विभाग) की ओर इशारा कर रहे हैं।
आज ईडी की टीमें कई अधिकारियों से पूछताछ करने वाली है। दिल्ली से अनुमति मिलने के बाद ईडी की टीमें एक अधिकारी के घर और ऑफिस में जांच करने वाली है।
प्रॉपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह करता था इन्वेस्ट मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों का पैसा जमीनों में
ED ने शुक्रवार को जिन ठेकेदार, प्रॉपर्टी कारोबारी, लाइजनर, जलदाय विभाग के अधिकारियों से पूछताछ में पता चला है कि इस फर्जीवाड़े में बड़े अधिकारियों की मंजूरी के बिना कुछ नहीं हुआ है।अधिकारियों के प्रॉपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह कव्या से संबंधों को लेकर कल ईडी को कई इनपुट मिले हैं। साथ ही कुछ जमीनों और फार्म हाउस की जानकारी मिली है। कल्याण सिंह ने इसकी जानकारी ईडी को दी है, क्योंकि जांच में सामने आया है कि प्रॉपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह का मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों का पैसा जमीनों में लगाता है। वैशाली नगर, करणी पैलेस रोड, गांधी पथ सहित कई इलाकों में प्रॉपर्टी का व्यापार करने वाले कल्याण सिंह कव्या के घर से ईडी को कई जमीनों के दस्तावेज मिले हैं, जो ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं के हैं। इस आधार पर पुलिस ईडी इन अधिकारियों और नेताओं से जमीनों में लगाए पैसों को लेकर पूछताछ करेगी।
संजय बड़ाया चार दिन पहले ही विदेश दौरे से जयपुर लौटा है। जयपुर लौटने से उसे किसी व्यक्ति ने ये जानकारी दी कि ईडी राजस्थान में कभी भी जल जीवन मिशन को लेकर एक्शन कर सकती है। इस पर संजय ने सबसे पहले अपना आईफोन 14 प्रो बदलकर उसकी जगह दूसरा मोबाइल 31 तारीख को ही लिया था। ईडी को बड़ाया के घर से नकदी नहीं मिली, लेकिन जो दस्तावेज मिले वो ईडी की जांच आगे बढ़ाने के लिए काफी हैं। दस्तावेजों में कई अधिकारी, राजनेताओं को पैसा लेने और देने के सबूत है। कुछ रजिस्ट्री के दस्तावेज भी बढ़ाया के घर से ईडी को मिले हैं।
आरएएस अधिकारी अमिताभ कौशिक से आज ED करेगी पूछताछ
रिटायर RAS अधिकारी अमिताभ कौशिक के घर से ईडी को डेढ़ करोड़ रुपए नकद, एक किलो गोल्ड और निवेश के कई दस्तावेज मिले। अमिताभ कौशिक के साथ ईडी आज वन टू वन करेगी। साथ ही कौशिक की संपत्ति का ब्योरा भी निकाला जाएगा।
संभावना जताई जा रही है कि ईडी कौशिक से मुख्यालय में भी पूछताछ कर सकती है। इसे लेकर उन्हें जल्द नोटिस दिया जाने वाला है। कौशिक से होने वाली पूछताछ के लिए ईडी कौशिक को रिमांड पर भी ले सकती हैं। क्योंकि कौशिक राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स के बीच में काम कर रहा था। जल जीवन मिशन में किसे क्या मिला। इसकी पूरी जानकारी कौशिक के पास है।
JDA तहसीलदार भी पैसा लगा रहा था ठिकाने
जेडीए में तैनात तहसीलदार सुरेश शर्मा के घर से ईडी की टीम को 80 लाख रुपए की कैश और जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले हैं। सुरेश शर्मा को भी ईडी ने स्टैंड बाई पर रखा है। जल्द ईडी की टीमें उससे दोबारा पूछताछ करेगी। क्योंकि उसका लिंक सिविल लाइन से होना साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
फिलहाल मंत्री से नहीं होगी पूछताछ
जलदाय मंत्री महेश जोशी से ईडी इस प्रकरण को लेकर अभी कोई पूछताछ नहीं करने वाली है। ईडी के पास जो सबूत मिले हैं। वह केवल दलाल, प्रॉपर्टी कारोबारी, लाइजनर और ब्यूरोक्रेट के हैं। इसमें मंत्री का क्या रोल रहा इस पर काम नहीं किया गया है। इसलिए संभावना है कि ईडी आने वाले कुछ दिनों तक महेश जोशी को इस विषय को लेकर नहीं टच करेगी। मंत्री के कई करीबियों से ईडी पूछताछ आज भी करेगी।
Source: bhaskar.com