जयपुर, 22 दिसम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय की पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक श्री जमील अहमद कुरैशी ने बताया कि वर्ष 2021-22 की केन्द्रीय प्रवर्तित छात्रवृति के लिए सत्यापन की अंतिम तिथि शिक्षण संस्था स्तर पर 15 जनवरी, 2022 तथा जिला नोडल अधिकारी स्तर पर 31 जनवरी, 2022 तक है।