मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है। ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते ही अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को सिथोली स्टेशन पर रोका गया है। सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दरअसल, ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिथोली रेलवे स्टेशन है। टेक्निकल फाल्ट के चलते फिल्टर में आग लगी है। यात्रियों के मुताबिक, आगजनी के दौरान आग ने विकराल रूप लिया था। फिलहाल, ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया है।
19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस अपने तय समय पर उदयपुर से 18 अगस्त की रात 10.15 बजे खजुराहो के लिए रवाना हुई। 21 मिनट की देरी से 19 अगस्त की दोपहर 12.35 बजे ग्वालियर पहुंची। यहां से चलकर 9 किलोमीटर ही आगे बढ़ी, तभी सिथौली के पास इंजन में आग लगने पर इसे रोकना पड़ा। ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के लिए बढ़ रही थी। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। टीम ने आग पर काबू पाया। ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर शाम 4 बजे रवाना किया गया।