जोधपुर की सरदारपुरा पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में रील बनाकर वायरल करने वाले शख्स को किया गिरफ्तार,फेमस होने के लिए बनाता था रील ओर करता था इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल
पुलिस थाना सरदारपुरा जोधपुर के नेतृत्व में महात्मा गांधी अस्पताल जोधुपर में सोशियल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक स्थान पर बीमार व्यक्तियों के बीच रील बनाकर उनको व्यवधान पहुंचाने का मामला संज्ञान में आने पर रील बनाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए। घटना का विवरणः-
दिनांक 17.10.2024 को हितेश पुत्र श्री प्रेमजी जाति भील उम्र 22 साल निवासी नागौरी गेट सिंधी साहब जादों का मोहल्ला भील बस्ती पुलिस थाना नागौरी गेट जोधपुर पूर्व के द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल में बीमार व्यक्तियों के, अस्पताल ओपीडी में दिखाने के लिए लगी लाईन के बीच में आकर नाचते हुए रील बनाकर उसको अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल किया गया। सार्वजनिक अस्पताल में बीमार व्यक्तियों को हुई असुविधा एवं प्रसिद्धि कि लिए अनुचित स्थान पर रील बनाकर समाज में गलत संदेश प्रसारित किया गया।
पुलिस कार्यवाही
शख्स हितेश पुत्र श्री प्रेमजी जाति भील उम्र 22 साल निवासी नागौरी गेट सिंधी साहब जादों का मोहल्ला भील बस्ती पुलिस थाना नागौरी गेट जोधपुर पूर्व की सरदारपुरा पुलिस के द्वारा सोशियल मीडिया के माध्यम से पहचान की गयी। युवाओं को इस तरह की सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में अस्पताल जैसे अति संवेदनशील प्रतिष्टानों पर रील बनाने से बीमार, पिडित व उनके परिजनों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पडता है। इसलिए उक्त शख्स को गिरफ्तार कर पाबन्द करवाया गया। युवाओं को इस प्रकार के प्रतिष्ठानों / स्थानों पर रील बनाने से बचना चाहिए एवं समाज में गलत संदेश देने से बचना चाहिए।
गिरफ्तार शख्स का नाम पता
01. हितेश पुत्र श्री प्रेमजी जाति भील उम्र 22 साल निवासी नागौरी गेट सिंधी साहब जादों का मोहल्ला भील बस्ती पुलिस थाना नागौरी गेट जोधपुर पूर्व