जोधपुर: RPS और सहायक पुलिस आयुक्त के नाम पर 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते दलाल पत्रकार गिरफ्तार !
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर इकाई द्वारा बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए आरपीएस एवं सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा (वृत्त पश्चिमी) के नाम पर 60 हजार रुपए रिश्वत लेते दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। इसमें बताया कि पुलिस थाना सरदापुरा में दर्ज दो प्रकरणों में मदद की एवज में अनुसंधान अधिकारी छवि शर्मा के नाम पर दलाल नवीन दत्त न्यूज इंडिया ब्यूरो चीफ, जोधपुर 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी उदयपुर (चार्ज जोधपुर रेंज) के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी जोधुपर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव द्वारा मय टीम पुलिस निरीक्षक श्रीमती सुनीता कुमारी व अन्य के देर रात ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी दलाल नवीन दत्त को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। इस मामले में संदिग्ध अधिकारी छवि शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त (आर.पी.एस.) वृत-पश्चिम, जोधपुर की भूमिका की जाँच की जा रही है।
एसीबी उदयपुर (चार्ज जोधपुर रेंज) के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।