बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में आज जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर ने सपत्नीकन भाजपा ज्वाइन कर ली है।
रणधीर सिंह जी भींडर के साथ विजयपाल मिर्धा एवं श्री रामनारायण जी किसान, रिजु झुनझुनवाला , जगन्नाथ बुरडक, रामपाल शर्मा, अनिल व्यास, सुरेश जी चौधरी, श ओंकार सिंह जी चौधरी सहित बड़ी संख्या में प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ने आज भाजपा का दामन थाम लिया।